अनुक्रम $8,88,888,8888 \ldots$ के $n$ पदों का योग ज्ञात कीजिए
The given sequence is $8,88,888,8888 \ldots$
This sequence is not a $G.P.$ However, it can be changed to $G.P.$ by writing the terms as
$S_{n}=8+88+888+8888+\ldots \ldots$ to $n$ terms
$=\frac{8}{9}[9+99+999+9999+\ldots \ldots . . $ to $ n $ terms $]$
$=\frac{8}{9}\left[\left(10+10^{2}+\ldots \ldots . n \text { terms }\right)-(1+1+1+\ldots . . n \text { terms })\right]$
$=\frac{8}{9}\left[\frac{10\left(10^{n}-1\right)}{10-1}-n\right]$
$=\frac{8}{9}\left[\frac{10\left(10^{n}-1\right)}{9}-n\right]$
$=\frac{80}{81}\left(10^{n}-1\right)-\frac{8}{9} n$
यदि धनात्मक पदों की एक गुणोत्तर श्रेढ़ी के दूसरे, तीसरे तथा चौथे पदों का योगफल $3$ है तथा इसके छठे, सातवें और आठवें पदों का योगफल $243$ है, तो इस गुणोत्तर श्रेढ़ी के प्रथम $50$ पदों का योगफल है
किसी गुणोत्तर श्रेणी के प्रथम दो पदों का योग $1$ है तथा इस श्रेणी का प्रत्येक पद अपने पूर्व के पद का दुगना है, तो इसका प्रथम पद होगा
एक व्यक्ति की दसवीं पीढ़ी तक पूर्वजों की संख्या कितनी होगी, जबकि उसके $2$ माता-पिता, $4$ दादा-दादी, $8$ पर दादा, पर दादी तथा आदि हैं।
एक गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम पद $a=729$ तथा $7$ वाँ पद $64$ है तो $S _{7}$ ज्ञात कीजिए ?
यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का $(p + q)$ वाँ पद $m$ है और $(p - q)$ वाँ पद $n$ है, तो श्रेणी का $p$ वाँ पद होगा