निम्नलिखित भिन्नों को दशमलव रूप में लिखिए और बताइए कि प्रत्येक का दशमलव प्रसार किस प्रकार का है
$(i)$ $\frac{36}{100}$
$(ii)$ $\frac{1}{11}$
$(iii)$ $4 \frac{1}{8}$
$(iv)$ $\frac{3}{13}$
$(v)$ $\frac{2}{11}$
$(vi)$ $\frac{329}{400}$
$(i)$ $\frac{36}{100}=0.36$
Terminating
$(ii)$ $\frac{1}{11}=0.090909 \ldots \ldots=0 . \overline{09}$
Non-terminating repeating
$(iii)$ $4 \frac{1}{8}=\frac{33}{8}=4.125$
Terminating
$(iv)$ $\frac{3}{13}=0.230769230769 \ldots .$$=0 . \overline{230769}$
Non-terminating repeating
$(v)$ $\frac{2}{11}=0.18181818 \ldots \ldots .$$=0 . \overline{18}$
Non-terminating repeating
$(vi)$ $\frac{329}{400}=0.8225$
Terminating
निम्नलिखित व्यंजकों को सरल कीजिए
$(i)$ $(5+\sqrt{7})(2+\sqrt{5})$
$(ii)$ $(5+\sqrt{5})(5-\sqrt{5})$
$(iii)$ $(\sqrt{3}+\sqrt{7})^{2}$
$(iv)$ $(\sqrt{11}-\sqrt{7})(\sqrt{11}+\sqrt{7})$
$\frac{1}{7+3 \sqrt{2}}$ के हर का परिमेयकरण कीजिए।
$1$ और $2$ के बीच की पाँच परिमेय संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
$\frac{1}{17}$ के दशमलव प्रसार में अंकों के पुनरावृत्ति खंड में अंकों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है ? अपने उत्तर की जाँच करने के लिए विभाजन-क्रिया कीजिए।
$8 \sqrt{15}$ को $2 \sqrt{3}$ से भाग दीजिए।