निम्नलिखित भिन्नों को दशमलव रूप में लिखिए और बताइए कि प्रत्येक का दशमलव प्रसार किस प्रकार का है

$(i)$ $\frac{36}{100}$

$(ii)$ $\frac{1}{11}$

$(iii)$ $4 \frac{1}{8}$

$(iv)$ $\frac{3}{13}$

$(v)$ $\frac{2}{11}$

$(vi)$ $\frac{329}{400}$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ $\frac{36}{100}=0.36$

Terminating

$(ii)$ $\frac{1}{11}=0.090909 \ldots \ldots=0 . \overline{09}$

Non-terminating repeating

$(iii)$ $4 \frac{1}{8}=\frac{33}{8}=4.125$

Terminating

$(iv)$ $\frac{3}{13}=0.230769230769 \ldots .$$=0 . \overline{230769}$

Non-terminating repeating

$(v)$ $\frac{2}{11}=0.18181818 \ldots \ldots .$$=0 . \overline{18}$

Non-terminating repeating

$(vi)$ $\frac{329}{400}=0.8225$

Terminating

Similar Questions

आपको याद होगा कि $\pi$ को एक वृत्त की परिधि (मान लीजिए $c$ ) और उसके व्यास (मान लीजिए $d$ ) के अनुपात से परिभाषित किया जाता है, अर्थात् $\pi=\frac{c}{d}$ है। यह इस तथ्य का अंतर्विरोध करता हुआ प्रतीत होता है कि $\pi$ अपरिमेय है। इस अंतर्विरोध का निराकरण आप किस प्रकार करेंगे ?

बताइए कि निम्नलिखित संख्याओं में कौन-कौन संख्याएँ परिमेय और कौन-कौन संख्याएँ अपरिमेय हैं

$(i)$ $\sqrt{23}$

$(ii)$ $\sqrt{225}$

$(iii)$ $0.3796$

$(iv)$ $7.478478 \ldots$

$(v)$ $1.101001000100001 \ldots$

निम्नलिखित के हरों का परिमेयकरण कीजिए

$(i)$ $\frac{1}{\sqrt{7}}$

$(ii)$ $\frac{1}{\sqrt{7}-\sqrt{6}}$

$(iii)$ $\frac{1}{\sqrt{5}+\sqrt{2}}$

$(iv)$ $\frac{1}{\sqrt{7}-2}$

$2 \sqrt{2}+5 \sqrt{3}$ और $\sqrt{2}-3 \sqrt{3}$ को जोडिए।

दिखाइए कि $0.3333 \ldots=0 . \overline{3}$ को $\frac{p}{q}$ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है, जहाँ $p$ और $q$ पूर्णांक हैं और $q \neq 0$ है।