तीन एक समान पाँसे फेंके जाते हैं उन पर एक ही संख्या के आने की प्रायिकता है

  • [IIT 1984]
  • A

    $\frac{1}{6}$

  • B

    $\frac{1}{{36}}$

  • C

    $\frac{1}{{18}}$

  • D

    $\frac{3}{{28}}$

Similar Questions

एक सिक्के की चार उछालों में कम से कम एक पट $(tail)$ आने की प्रायिकता है

यदि दो पासों को साथ में फेंका जाता है तो कम से कम एक में $6$ आने की सम्भावना है

एक आदमी और उसकी पत्नी दो पदों के साक्षात्कार के लिए उपस्थित होते हैं। पति के चुनने की प्रायिकता $\frac{1}{7}$ व पत्नी के चुनने की प्रायिकता $\frac{1}{5}$ है, तो उनमें से किसी एक के चुनने की प्रायिकता है

एक आदमी तथा एक महिला एक ही पद के $2$ रिक्त स्थानों के लिये साक्षात्कार देते हैं। आदमी के चयन की प्रायिकता $\frac{1}{4}$ तथा महिला के चयन की प्रायिकता $\frac{1}{3}$ है। उन दोनों में से किसी का भी चयन न होने की प्रायिकता है

एक परिवार में दो बच्चें हैं। दोनों के लड़का होने की प्रायिकता है