यदि दो पासों को साथ में फेंका जाता है तो कम से कम एक में $6$ आने की सम्भावना है
$\frac{{11}}{{36}}$
$\frac{{36}}{{11}}$
$\frac{5}{{11}}$
$\frac{1}{6}$
एक पासे के दो फलकों में से प्रत्येक पर संख्या $'1'$ अंकित है, तीन फलकों में प्रत्येक पर संख्या $' 2^{\prime}$ अंकित है और एक फलक पर संख्या $'3'$ अंकित है। यदि पासा एक बार फेंका जाता है, तो निम्नलिखित ज्ञात कीजिए
$P (1$ या $3)$
एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं का वर्णन कीजिए:
$B:$ संख्या $7$ से बड़ी है।
ज्ञात किजऐ $A \cap B$
एक घटना अपने आप में ही स्वतन्त्र होगी यदि और केवल यदि $P(A) = $
$2$ पांसों पर एक साथ द्विक ($Doublet$) आने की प्रायिकता है
निर्दिष्ट परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि ज्ञात कीजिए।
एक सिक्के को तीन बार उछाला गया है।