उस समांतर श्रेणी के $n$ पदों का योगफल ज्ञात कीजिए, जिसका $k$ वाँ पद $5 k +1$ है।
It is given that the $k^{\text {th }}$ term of the $A.P.$ is $5 k+1$
$k^{\text {th }}$ term $=a_{k}+(k-1) d$
$\therefore a+(k-1) d=5 k+1$
$a+k d-d=5 k+1$
$\therefore$ Comparing the coefficient of $k ,$ we obtain $d=5$
$\Rightarrow a-d=1$
$\Rightarrow a-5=1$
$\Rightarrow a=6$
$S_{n}=\frac{n}{2}[2 a+(n-1) d]$
$=\frac{n}{2}[2(6)+(n-1)(5)]$
$=\frac{n}{2}[12+5 n-5]$
$=\frac{n}{2}[5 n+7]$
यदि किसी समांतर श्रेणी के प्रथम $p, q, r$ पदों का योगफल क्रमशः $a, b$ तथा $c$ हो तो सिद्ध कीजिए कि
$\frac{a}{p}(q-r)+\frac{b}{q}(r-p)+\frac{c}{r}(p-q)=0$
यदि किसी समांतर श्रेणी के $n$ वें पद का योगफल $3 n^{2}+5 n$ हैं तथा इसका $m$ वाँ पद $164$ है, तो $m$ का मान ज्ञात कीजिए।
$3$ व $23$ के बीच चार समान्तर माध्य पद है
यदि $a,b,c,d,e$ समान्तर श्रेणी में हों, तो $a + b + 4c - 4d + e$ का मान $a$ के पदों में होगा (यदि संभव हो तो)
माना $a _{1}, a _{2}, \ldots, a _{ n }$ एक दी गई समांतर श्रेढ़ी है, जिसका सार्वअंतर एक पूर्णाक है तथा $S _{ n }= a _{1}+ a _{2}+\ldots+ a _{ n }$ है। यदि $a _{1}=1, a _{ n }=300$ तथा $15 \leq n \leq 50$, हैं, तो क्रमित युग्म $\left( S _{ n -4,{ }^{ n -4}}\right)$ बराबर है