क्या सभी धनात्मक पूर्णांकों के वर्गमूल अपरिमेय होते हैं ? यदि नहीं, तो एक ऐसी संख्या के वर्गमूल का उदाहरण दीजिए जो एक परिमेय संख्या है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

If numbers such as $\sqrt{4}=2,\, \sqrt{9}=3$ are considered, Then here, $2$ and $3$ are rational numbers. Thus, the square roots of all positive integers are not irrational.

Similar Questions

$\frac{3}{5}$ और $\frac{4}{5}$ के बीच पाँच परिमेय संख्याएँ ज्ञात कीजिए।

बताइए कि निम्नलिखित संख्याओं में कौन-कौन संख्याएँ परिमेय और कौन-कौन संख्याएँ अपरिमेय हैं

$(i)$ $\sqrt{23}$

$(ii)$ $\sqrt{225}$

$(iii)$ $0.3796$

$(iv)$ $7.478478 \ldots$

$(v)$ $1.101001000100001 \ldots$

नीचे दिए गए कथन सत्य हैं या असत्य ? कारण के साथ अपने उत्तर दीजिए।

$(i)$ प्रत्येक पूर्ण संख्या एक प्राकृत संख्या होती है।

$(ii)$ प्रत्येक पूर्णांक एक परिमेय संख्या होता है।

$(iii)$ प्रत्येक परिमेय संख्या एक पूर्णांक होती है।

संख्या रेखा पर $\sqrt{9.3}$ को निरूपित कीजिए।

आपको याद होगा कि $\pi$ को एक वृत्त की परिधि (मान लीजिए $c$ ) और उसके व्यास (मान लीजिए $d$ ) के अनुपात से परिभाषित किया जाता है, अर्थात् $\pi=\frac{c}{d}$ है। यह इस तथ्य का अंतर्विरोध करता हुआ प्रतीत होता है कि $\pi$ अपरिमेय है। इस अंतर्विरोध का निराकरण आप किस प्रकार करेंगे ?