क्षैतिज से उपर की और $30^{\circ}$ का कोण बनाते हुए एक क्रिकेट गेंद $28\, m s ^{-1}$ की चाल से फेंकी जाती है ।
$(a)$ अधिकतम ऊँचाई की गणना कीजिए
$(b)$ उसी स्तर पर वापस पहुँचने में लगे समय की गणना कीजिए, तथा
$(c)$ फेंकने वाले बिंदु से उस बिंदु की दूरी जहाँ गेंद उसी स्तर पर पहुँची है, की गणना कीजिए
$(a)$ The maximum height is given by
$h_{m} =\frac{\left(v_{o} \sin \theta_{ o }\right)^{2}}{2 g}$$=\frac{\left(28 \sin 30^{\circ}\right)^{2}}{2(9.8)} m$$=\frac{14 \times 14}{2 \times 9.8}=10.0 m$
$(b)$ The time taken to return to the same level is
$T_{f}=\left(2 v_{ o } \sin \theta_{ o }\right) / g$$=\left(2 \times 28 \times \sin 30^{\circ}\right) / 9.8$
$=28 / 9.8 s =2.9 s$
$(c)$ The distance from the thrower to the point where the ball returns to the same level is
$R=\frac{\left(v_{ o }^{2} \sin 2 \theta_{ o }\right)}{g}$$=\frac{28 \times 28 \times \sin 60^{\circ}}{9.8}=69 m$
एक व्यक्ति एक गेंद को अधिकतम $100\,m$ की परास तक फैंक सकता है। धरातल से कितनी अधिकतम ऊँचाई तक वह उसी गेंद को फेंक सकता है?
दो पिण्डों को $40 \mathrm{~ms}^{-1}$ की समान चाल से क्षेतिज से अलग-अलग कोणों पर धरातल से प्रक्षेपित किया जाता है। दोनों पिण्डों द्वारा तय की गई परास समान है। यदि एक पिण्ड क्षैतिज से $60^{\circ}$ के कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है, तो दोनों प्रक्षेप्यों द्वारा प्राप्त अधिकतम ऊँचाईयों का योग ________________ m है। (दिया है $\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$ )
क्षैतिज से $15^{\circ}$ के कोण पर प्रक्षेपित किए गए प्रक्षेप्य परास $50 \mathrm{~m}$ है। यदि प्रक्षेप्य को समान वेग से क्षैतिज से $45^{\circ}$ के कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है, तो इसका परास होगा$........\,m$
गुरुत्व के अधीन मुक्त प्रक्षेप्य गति में
एक प्रक्षेप्य को $v$ वेग से ऊध्र्वाधर से $\theta $ कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है, जिसकी पृथ्वी पर परास (Range) $‘R’$ है। समान वेग $v$ व कोण $\theta $ के लिए चन्द्रमा पर इसकी परास होगी