जब कोई वस्तु स्थिर होती है तब

  • [AIIMS 2005]
  • A

    उस पर कोई बल कार्य नहीं करता

  • B

    वस्तु पर लगने वाले बल उसे स्पर्श नहीं करते

  • C

    वस्तु पर लगने वाले बल एक-दूसरे को संतुलित कर लेते हैं

  • D

    वस्तु निर्वात में होती है

Similar Questions

निम्नलिखित पर कार्यरत नेट बल का परिमाण व उसकी दिशा लिखिए

$(a)$ एकसमान चाल से नीचे गिरती वर्षा की कोई बूंद,

$(b)$ जल में तैरता $10\, g$ संहति का कोई कार्क,

$(c)$ कुशलता से आकाश में स्थिर रोकी गई कोई पतंग,

$(d)$ $30\, km\, h ^{-1}$ के एकसमान वेग से ऊबड़-खाबड़ सड़क पर गतिशील कोई कार,

$(e)$ सभी गुरुत्वीय पिण्डों से दूर तथा वैघुत और चुंबकीय क्षेत्रों से मुक्त, अंतरिक्ष में तीब्र चाल वाला इलेक्ट्रॉन।

${m_1},\,{m_2}$ तथा ${m_3}$ द्रव्यमान के तीन पिण्ड चित्रानुसार भारहीन रस्सी से बाँधकर घर्षणहीन मेज पर रखे हैं। उन्हें ${T_3} = 40$ न्यूटन के बल से खींचा जा रहा है। यदि ${m_1} = 10$ किग्रा, ${m_2} = 6$ किग्रा तथा ${m_3} = 4$ किग्रा हो, तो ${T_2}$ का मान ........ $N$ होगा

परिमाण और दिशा में नियत बल के प्रभाव में गति करते हुये कण का पथ होगा

चित्र में दिखाए हुए एक मुक्त पिण्ड आरेख में, चार बल ' $x$ ' एवं ' $y$ ' अक्षों की दिशाओं में लग रहे हैं। कितने मान का अतिरिक्त बल, धनात्मक $x$-अक्ष से कितने कोण पर आरोपित करना पडेगा, जिससे पिण्ड के परिणामी त्वरण का मान शून्य हो जाएगा?

  • [JEE MAIN 2022]

अनेक बलों के प्रभाव में किसी पिण्ड का त्वरण शून्य होगा जब