चित्र में दिखाए हुए एक मुक्त पिण्ड आरेख में, चार बल ' $x$ ' एवं ' $y$ ' अक्षों की दिशाओं में लग रहे हैं। कितने मान का अतिरिक्त बल, धनात्मक $x$-अक्ष से कितने कोण पर आरोपित करना पडेगा, जिससे पिण्ड के परिणामी त्वरण का मान शून्य हो जाएगा?

208488-q

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $\sqrt{2} N , 45^{\circ}$

  • B

    $\sqrt{2} N , 135^{\circ}$

  • C

    $\frac{2}{\sqrt{3}} N , 30^{\circ}$

  • D

    $2 N , 45^{\circ}$

Similar Questions

चित्रानुसार एक $5 \,kg$ भार वाली रस्सी दो अवलबों से बधी है | इस रस्सी के निम्नतम बिदु पर तनाव लगभग ........... $N$ होगा (मान लें $g=10 \,m / s ^2$ )

  • [KVPY 2017]

दूध का मंथन करने पर क्रीम प्राप्त होती है। इसका कारण है

  • [AIPMT 1991]

किसी मेज पर एक-एक रुपये के दस सिक्कों को एक के ऊपर एक करके रखा गया है। प्रत्येक सिक्के की संहति $m$ है। निम्नलिखित प्रत्येक स्थिति में बल का परिमाण एवं दिशा लिखिए:

$(a)$ सातवें सिक्के (नीचे से गिनने पर) पर उसके ऊपर रखे सभी सिक्कों के कारण बल,

$(b)$ सातवें सिक्के पर आठवें सिक्के द्वारा आरोपित बल, तथा

$(c)$ छठे सिक्के की सातवें सिक्के पर प्रतिक्रिया।

छत से $10\, kg$ के एक द्रव्यमान को एक रस्सी से ऊर्ध्वाधर लटकाया गया $9$ रस्सी के किसी बिन्दु पर एक क्षैतिज बल लगाने से रस्सी छत वाले बिन्दु पर $45^{\circ}$ कोण से विचलित हो जाती है। यदि लटका हुआ द्रव्यमान साम्यावस्था में है तो लगाये गये बल का मान $.....\,N$ होगा।

(दिया है : $g =10 \,ms ^{-2}$ )

  • [JEE MAIN 2019]

द्रव्यमान $M$ व $m$ के पिण्ड एक भारहीन डोरी द्वारा बँधे हुये हैं, तथा एक बल $F$ द्वारा घर्षणरहित तल पर खींचे जाते हैं। डोरी में तनाव होगा