अनेक बलों के प्रभाव में किसी पिण्ड का त्वरण शून्य होगा जब

  • A
    पिण्ड बहुत हल्का हो
  • B
    पिण्ड बहुत भारी हो
  • C
    पिण्ड एक बिन्दु द्रव्यमान हो
  • D
    आरोपित सभी बलों का सदिश योग शून्य हो

Similar Questions

$\sqrt{3}$ कि.ग्रा. का एक द्रव्यमान धागे से बांधा गया है, जिसका एक सिरा दीवार से जुड़ा है। एक अज्ञात बल $\mathrm{F}$ आरोपित करने पर धागा दीवार के साथ $30^{\circ}$ का कोण बनता है। तनाव $\mathrm{T}$ है। (दिया है : $\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$ )

  • [JEE MAIN 2023]

$W$ भार का एक पैराशूटधारी पृथ्वी पर टकराने पर ऊपर की तरफ $3g$ त्वरण के साथ विराम में आता है तो उतरने (landing) के दौरान पृथ्वी द्वारा उस पर आरोपित बल है

एक वस्तु पर उत्तर-पूर्व दिशा में बल आरोपित किया जाता है। इसको संतुलित करने के लिये दूसरे बल की दिशा होनी चाहिये

$\mathop v\limits^ \to  $ वेग से गतिमान कण पर तीन बल एक साथ लगते हैं। इन तीन बलों को परिमाण तथा दिशा में त्रिभुज $ABC$ की तीन भुजाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया है। अब कण किस वेग से गतिमान होगा

  • [AIEEE 2003]

चित्र में प्रदर्शित क्षैतिज रस्सी में तनाव $30\,N$ है। भार $W$ तथा रस्सी $OA$ मे तनाव होगा