निम्नलिखित पर कार्यरत नेट बल का परिमाण व उसकी दिशा लिखिए

$(a)$ एकसमान चाल से नीचे गिरती वर्षा की कोई बूंद,

$(b)$ जल में तैरता $10\, g$ संहति का कोई कार्क,

$(c)$ कुशलता से आकाश में स्थिर रोकी गई कोई पतंग,

$(d)$ $30\, km\, h ^{-1}$ के एकसमान वेग से ऊबड़-खाबड़ सड़क पर गतिशील कोई कार,

$(e)$ सभी गुरुत्वीय पिण्डों से दूर तथा वैघुत और चुंबकीय क्षेत्रों से मुक्त, अंतरिक्ष में तीब्र चाल वाला इलेक्ट्रॉन।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Zero net force : The rain drop is falling with a constant speed. Hence, it acceleration is zero. As per Newton’s second law of motion, the net force acting on the rain drop is zero.

$(b)$ Zero net force : The weight of the cork is acting downward. It is balanced by the buoyant force exerted by the water in the upward direction. Hence, no net force is acting on the floating cork.

$(c)$ Zero net force : The kite is stationary in the sky, i.e., it is not moving at all. Hence, as per Newton’s first law of motion, no net force is acting on the kite.

$(d)$ Zero net force : The car is moving on a rough road with a constant velocity. Hence, its acceleration is zero. As per Newton’s second law of motion, no net force is acting on the car.

$(e)$ Zero net force : The high speed electron is free from the influence of all fields. Hence, no net force is acting on the electron.

Similar Questions

$5 \,m$ लम्बी एक रस्सी घर्षणहीन तल पर रखी हुई है एवं इसके एक सिरे पर $5\, N$ का बल आरोपित किया जाता है। इस सिरे से $1\, m$ पर रस्सी में तनाव ........ $N$ है

यदि कोई वस्तु कई असंरेखीय बलों के प्रभाव में साम्यावस्था में है तो न्यूनतम बलों की संख्या होनी चाहिए

  • [AIIMS 2000]

$W$ भार का एक पैराशूटधारी पृथ्वी पर टकराने पर ऊपर की तरफ $3g$ त्वरण के साथ विराम में आता है तो उतरने (landing) के दौरान पृथ्वी द्वारा उस पर आरोपित बल है

चित्र में ऊर्ध्वाधर से $30^{\circ}$ तथा $60^{\circ}$ का कोण बनाते हुए दो स्थिर घर्षणहीन आनत तल दर्शाए गए हैं। दोनो तलों पर दो ब्लॉक $A$ एवं $B$ रखे गए हैं। तब $B$ के सापेक्ष $A$ का आपेक्षित ऊर्वाधर त्वरण क्या है ?

  • [AIEEE 2010]

हाइड्रोजन परमाणु में, इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन के बीच दूरी $2.5 \times {10^{ - 11}}m$ है। इनके मध्य विद्युतीय आकर्षण बल होगा