परिमाण और दिशा में नियत बल के प्रभाव में गति करते हुये कण का पथ होगा

  • A
    सरल रेखा
  • B
    वृत्त
  • C
    परवलय
  • D
    दीर्घवृत्त

Similar Questions

निम्न में से कौन से संगामी बलों का समुच्चय साम्यावस्था में हो सकता है

$2\, kg$ भार की एक वस्तु को चित्रानुसार लटकाया गया है। क्षैतिज डोरी में तनाव ${T_1}$ (किग्रा  भार) है

दूध का मंथन करने पर क्रीम प्राप्त होती है। इसका कारण है

  • [AIPMT 1991]

एक दीवार से जुड़ी डोरी द्वारा एक धात्विक गोला लटकाया गया है। किसी छड़ द्वारा गोले को बाहर की ओर धकेला जाता है। गोले पर लगने वाले बल दूसरे चित्र द्वारा प्रदर्शित हैं। कौनसा कथन गलत है

किसी स्प्रिंग,जिसके मुक्त सिरे से एक गुटका जुड़ा हुआ है,का प्रत्यानयन बल निम्न के द्वारा निरुपित है:

  • [NEET 2022]