एक शतरंज बोर्ड (चित्र में देखें) पर दो वर्ग यादच्छया चुने गये हैं। उनकी भुजा उभयनिष्ठ होने की प्रायिकता है

982-1086

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $\frac{2}{7}$

  • B

    $\frac{1}{18}$

  • C

    $\frac{1}{7}$

  • D

    $\frac{1}{9}$

Similar Questions

प्रथम $20$ पूर्णांकों में से $3$ पूर्णांकों का चयन किया जाता है उनका गुणनफल सम होने की प्रायिकता है

यादृच्छिक रूप से चयनित $3$ अंको की संख्या में कम से कम दो अंक विपम होने की प्रायिकता होगी -

  • [JEE MAIN 2022]

शब्द ‘$ASSASSIN$’ यदृच्छया एक पंक्ति में लिख दिया गया है, तो दो '$S$' साथ न आने की प्रायिकता है

  • [IIT 1983]

एक थैले में $4$ सफेद, $5$ लाल तथा $6$ हरी गेंदें हैं। तीन गेंदों का यादृच्छिक चयन किया गया। इनके चयन में एक सफेद, एक लाल तथा एक हरी गेंद होने की प्रायिकता है

माना पाँच अंको की सभी संख्याओं की प्रतिदर्श समष्टि $S$ में से एक याद्दच्छया चुनी गई संख्या की $7$ की गुणन होने तथा $5$ से विभाजय न होने की प्रायिकता $p$ है, तो $9\,p$ बराबर है-

  • [JEE MAIN 2022]