दो लम्बे, समान्तर, ताँबे के तारों में $5\, A$ की धारा विपरीत दिशाओं में बह रही है। यदि तार एक दूसरे से $0.5$ मीटर के अन्तराल पर स्थित है तब इनके बीच बल है

  • A

    ${10^{ - 5}}\,N,\,$ आकर्षण

  • B

    ${10^{ - 5}}\,N,\,$ प्रतिकर्षण

  • C

    $2 \times {10^{ - 5}}\,N,\,$ आकर्षण

  • D

    $2 \times {10^{ - 5}}\,N,\,$ प्रतिकर्षण

Similar Questions

दो लम्बे तार स्वतन्त्रापूर्वक लटके हैं। यदि इन्हें पहले समान्तर-क्रम में, फिर श्रेणीक्रम में जोड़कर एक बैटरी से जोड़ा जाये तो दोनों दशा में दोनों तारों के बीच कैसा बल लगेगा

एक तार जिसमें $8\,A$ विध्यूत धारा प्रवाहित हो रही है, $0.15\, T$ के एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में, क्षेत्र से $30^{\circ}$ का कोण बनाते हुए रखा है। इसकी एकांक लंबाई पर लगने वाले बल का परिमाण और इसकी दिशा क्या है?

तीन लम्बे व सीधे धारावाही चालक परस्पर समान्तर क्रम में एक बैटरी के सिरों पर जुड़े हैं। बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध नगण्य है। तारों के प्रतिरोधों का अनुपात $3 : 4 : 5$ है। यदि बीच वाले तार पर नैट बल शून्य है तब अन्य दो तारों से इसकी दूरियों का अनुपात होगा

एक धारावाही तार $LN$ को चित्रानुसार मोड़ा गया हैे। इस तार को कागज -तल के लम्बवत् $5$ टेसला के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में रखा गया है। यदि तार में प्रवाहित धारा $10\, A$ हो तब इस पर कार्यरत बल ......$N$ होगा

दो लम्बे सीधे तार $P$ तथा $Q$ को एक दूसरे के समान्तर $5\  cm$ की दूरी पर रखा गया है जिनमें प्रवाहित धारा $10 \ A$ है। तार $P$ के $10 \ cm$ लम्बे भाग में लगने वाले चुम्बकीय बल का परिमाण $F_1$ है। यदि तारों में बहने वाली धारा दोगुनी तथा उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाती है, तब $10 \ cm$ लम्बाई के $P$ तार पर लगने वाले बल $F _2$ का मान होगा:

  • [JEE MAIN 2023]