दो छड़ चुम्बकों की लम्बाई , चौड़ाई  और द्रव्यमान समान हैं परन्तु चुम्बकीय आघूर्ण क्रमश: $M$ और $2M$  हैं । इन्हें योग की स्थिति में दोलन चुम्बकत्वमापी में रखा जाता है तो आवर्तकाल $3$  सैकण्ड प्राप्त होता है । अन्तर की स्थिति में आवर्तकाल होगा

  • A

    $\sqrt 3 $ सैकण्ड

  • B

    $3\sqrt 3 $ सैकण्ड

  • C

    $3$ सैकण्ड

  • D

    $6$ सैकण्ड

Similar Questions

दोलन चुम्बकत्वमापी के द्वारा तुलना करते हैं

यदि $\sqrt 3 $ ऐम्पियर की धारा भेजने से स्पर्शज्या धारामापी में $30° $ का विक्षेप होता है, तो  $3$ ऐम्पियर धारा से .......$^o$ विक्षेप उत्पन्न होगा

निम्न में कौन सा कथन सत्य नहीं है

जब $2$  ऐम्पियर की धारा स्पर्शज्या धारामापी से प्रवाहित होती है तो यह  $30° $ का विक्षेप देता है। $60° $ के विक्षेप के लिए धारा ......ऐम्पियर होनी चाहिए

एक चुम्बक को दोलन चुम्बकत्वमापी में स्वतंत्र रूप से लटकाने पर किसी स्थान $A $ पर प्रति मिनिट $10 $ दोलन करती है तथा अन्य स्थान $B$ पर यह $ 20$ दोलन प्रति मिनिट करती है। यदि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक स्थान $A $ पर $36 \times {10^{ - 6}}\,T,$ हो तो इसका मान $B$ पर होगा