यदि $\sqrt 3 $ ऐम्पियर की धारा भेजने से स्पर्शज्या धारामापी में $30° $ का विक्षेप होता है, तो  $3$ ऐम्पियर धारा से .......$^o$ विक्षेप उत्पन्न होगा

  • A

    $30$

  • B

    $45$

  • C

    $60$

  • D

    $75$

Similar Questions

स्पर्शज्या धारामापी को उपयोग करने से पहले, इसकी कुण्डली को समंजित किया जाता है

एक दोलन चुम्बकत्वमापी में दो चुम्बक एकसाथ रखे जाते हैं और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र में दोलन करते हैं । एक जैसे ध्रुवों के साथ होने पर प्रति मिनट $12 $ दोलन होते हैं, परन्तु विपरीत ध्रुवों के एक साथ होने की स्थिति में केवल $4$ दोलन हो पाते हैं । चुम्बकीय आघूर्णों का अनुपात होगा      

किसी कम्पन चुम्बकत्वमापी में एक छड़ चुम्बक पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक में दोलन करता है और आवर्तकाल $2$ सैकण्ड है । जब एक चुम्बक इसके समीप और समान्तर लाते हैं तो आवर्तकाल घटकर $1$ सैकण्ड रह जाता है। पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक $H$  तथा चुम्बक के क्षेत्र $F$ का अनुपात $H/F$  होगा

समान त्रिज्या की कुण्डलियों वाले दो स्पर्शज्या धारामापी श्रेणीक्रम में जोड़े गये हैं। प्रवाहित धारा उनमें क्रमश: $ 60° $ और $45°$  के विक्षेप उत्पत्र करती है । कुण्डलियों में फेरों की संख्या का अनुपात है

कम्पन चुम्बकत्वमापी किस सिद्धांत पर कार्य करता है