क स्वचालित वाहन की बैटरी से इसकी चालन मोटर को जोड़ने वाले तारों में $300\, A$ विध्यूत धारा (अल्प काल के लिए ) प्रवाहित होती है। तारों के बीच प्रति एकांक लंबाई पर कितना बल लगता है यदि इनकी लंबाई $70 \,cm$ एवं बीच की दूरी $1.5\, cm$ हो। यह बल आकर्षण बल है या प्रतिकर्षण बल?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Current in both wires, $I=300\, A$

Distance between the wires, $r=1.5 \,cm =0.015 \,m$

Length of the two wires, $l=70\, cm =0.7\, m$

Force between the two wires is given by the relation,

$F=\frac{\mu_{0} I^{2}}{2 \pi r}$

Where, $\mu_{0}=$ Permeability of free space $=4 \pi \times 10^{-7} \,T\,m\, A ^{-1}$

$\therefore F=\frac{4 \pi \times 10^{-7} \times(300)^{2}}{2 \pi \times 0.015}$

$=1.2 \,N / m$

since the direction of the current in the wires is opposite, a repulsive force exists between them.

Similar Questions

एक मीटर लम्बा तार चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् स्थित है। $0.98$ टेसला के चुम्बकीय क्षेत्र में इस पर कार्यरत् बल $1\, kg$ भार है इसमें प्रवाहित धारा.........$A$ होगी

एक कमानीदार तुला के कुचालक हैंगर की सहायता से एक $a$ भुजा वाले वर्ग को लटकाया गया है। $B$ तीव्रता का चुम्बकीय क्षेत्र चित्रानुसार केवल वर्ग की निचली भुजा पर कार्यरत है। वर्गाकार लूप में प्रवाहित धारा $I$ है तब धारा की दिशा परिवर्तित करने पर तुला के पाठ्यांक में परिवर्तन है

$10\,cm$ लम्बे दो तार जहाँ प्रत्येक में $5\,A$ धारा प्रवाहित होती है, एक दूसरे के समान्तर रखे गये है। यदि प्रत्येक तार $10^{-5}\,N$ का बल अनुभव करता है तो तारो के बीच दूरी $cm$ में ज्ञात कीजिए।

  • [JEE MAIN 2022]

दिखाए गये अनंत लम्बाई के चालक में $5$ एम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। चालक के समान्तर एक इलेक्ट्रॉन $10^{5}$ मी.$/$से. के चाल से गति करता है। एक क्षण पर इलेक्ट्रॉन तथा चालक के बीच लम्बवत् दूरी $20$ से.मी. है। उस क्षण पर इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किये जाने वाले बल ($\times 10^{-20} \,N$) के परिमाण की गणना कीजिए। 

  • [NEET 2021]

दो लम्बे एवं समान्तर तार, जिनमें समान धारा बह रही है, एक दूसरे से $1$ मीटर की दूरी पर रखे हैं, तथा एक दूसरे पर $2 \times {10^{ - 7}}\,N/m$ बल लगाते हैं। इनमें प्रवाहित धारा है