दिखाए गये अनंत लम्बाई के चालक में $5$ एम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। चालक के समान्तर एक इलेक्ट्रॉन $10^{5}$ मी.$/$से. के चाल से गति करता है। एक क्षण पर इलेक्ट्रॉन तथा चालक के बीच लम्बवत् दूरी $20$ से.मी. है। उस क्षण पर इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किये जाने वाले बल ($\times 10^{-20} \,N$) के परिमाण की गणना कीजिए।
$4$
$8 \pi$
$4 \pi$
$8$
एक सीधा एवं लम्बा तार $AB$ चित्रानुसार एक टेबिल पर स्थिर है। द्रव्यमान $1.0\, gm$ एवं लम्बाई $50\, cm$ का एक तार $PQ$ चित्रानुसार दो ऊध्र्वाधर पटरियों $PS$ एवं $QR$ पर खिसकने के लिए स्वतंत्र है। $50\,A$ की धारा तारों में प्रवाहित की जाती है। तार $AB$ से किस......$mm$ ऊँचाई पर तार $PQ$ सन्तुलित होगा
$0.5$ मीटर के अन्तराल पर स्थित दो सीधे लम्बे समान्तर चालकों में $5\,A$ व $8\,A$ की धारायें एक ही दिशा में बह रही हैं। चालकों की इकाई लम्बाई पर कार्यरत बल है
एक इलेक्ट्रॉन पुंज एवं एक प्रोटॉन पुंज एक दूसरे के समान्तर एक ही दिशा में गतिमान हैं। तब ये
तीन लम्बे व सीधे धारावाही चालक परस्पर समान्तर क्रम में एक बैटरी के सिरों पर जुड़े हैं। बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध नगण्य है। तारों के प्रतिरोधों का अनुपात $3 : 4 : 5$ है। यदि बीच वाले तार पर नैट बल शून्य है तब अन्य दो तारों से इसकी दूरियों का अनुपात होगा
चित्र में दर्शाये अनुसार, $0.45\,kg\,m ^{-1}$ के रेखीय घनत्व वाली एक धात्विक छड़, एक चिकने आनत तल पर क्षैतिज रूप से रखी हुई है, यह आनत तल क्षेतिज से $45^{\circ}$ का कोण बनाता है। जब इस पर $0.15\,T$ मान का चुम्बकीय क्षेत्र ऊर्ध्वाधर ऊपर की दिशा में कार्यरत है तो छड़ को स्थिर रखने के लिए इसमें प्रवाहित धारा का आवश्यक न्यूनतम मान $........\,A$ होगा : \{दिया है $\left.g =10 m / s ^2\right\}$