प्रतिरोधकता में कब परिवर्तन नहीं होता?

  • A

    पदार्थ परिवर्तित होने पर

  • B

    ताप परिवर्तित होने पर

  • C

    प्रतिरोधक की आकृति में परिवर्तन होने पर

  • D

    पदार्थ तथा ताप दोनों में परिवर्तन होने पर

Similar Questions

किसी विध्यूत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमश : $2\, \Omega$ तथा $4\, \Omega$ हैं, $6\, V$ बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। $4\, \Omega$ प्रतिरोधक द्वारा $5\, s$ में ........ $J$ ऊष्मा क्षय होगी?

ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।

ओम-नियम लिखिए। इसका प्रायोगिक सत्यापन किस प्रकार किया जा सकता है? क्या यह सभी अवस्थाओं में लागू होता है? अपनी टिप्पणी लिखिए।

पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध $1 / 5\, \Omega$ है, का उपयोग करके कितना अधिकतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है? 

किसी दिए गए धातु के तार की वैध्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है तार