किसी विध्यूत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमश : $2\, \Omega$ तथा $4\, \Omega$ हैं, $6\, V$ बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। $4\, \Omega$ प्रतिरोधक द्वारा $5\, s$ में ........ $J$ ऊष्मा क्षय होगी?
$5$
$10$
$20$
$30$
विध्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है :
विध्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है? इसे जूल में निरूपित कीजिए।
उस परिपथ (चित्र) को पहचानिए जिसमें वैध्युत अवयव उचित प्रकार से संयोजित हैं:
ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।
किसी श्रेणी परिपथ में $10 \,V$ बैटरी से जब $5 \,\Omega$ के चालक के साथ किसी एक विध्युत लैंप को संयोजित करते हैं तो परिपथ में $1$ ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है। विध्युत लैम्प का प्रतिरोध परिकलित कीजिए।
अब यदि इस श्रेणी संयोजन के पार्श्व में $10\, \Omega$ का प्रतिरोधक संयोजित कर दें, तो $5\, \Omega$ चालक से प्रवाहित धारा तथा लैंप के सिरों के बीच विभवांतर में क्या परिवर्तन ( यदि कोई होता है ) होगा? कारण लिखिए।