ओम-नियम लिखिए। इसका प्रायोगिक सत्यापन किस प्रकार किया जा सकता है? क्या यह सभी अवस्थाओं में लागू होता है? अपनी टिप्पणी लिखिए।
Define Ohm’s law. Give details of experiment using a labelled circuit diagram. Support your answer giving relation between $V$ and $I$ and a graph depicting Ohm’s law. Ohm’s law does not hold under all conditions. Mention the conditions.
किसी ऐसे विध्युत परिपथ का आरेख खींचिए जिसमें एक सेल, एक कुंजी, एक ऐमीटर तथा $4 \,\Omega$ के दो प्रतिरोधकों के पार्श्व संयोजन के साथ श्रेणीक्रम में एक $2 \,\Omega$ का प्रतिरोधक संयोजित हो और पार्श्व संयोजन के सिरों के बीच एक वोल्टमीटर संयोजित हों। क्या $2\, \Omega$ प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर $4\, \Omega$ के दो प्रतिरोधकों के पार्श्व संयोजन के सिरों पर विभवांतर के समान होगा? उत्तर की पुष्टि कीजिए।
कोई विध्युत केतली $220\, V$ पर प्रचालित होने पर $1 \,kW$ विध्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज़ तार का उपयोग किया जाना चाहिए? ($A$ में)
कोई विद्यार्थी किसी प्रयोग को करने के पश्चात् क्रमश: $R_{1}, R_{2}$ तथा $R_{3}$ प्रतिरोध के निक्रोम तार के तीन नमूनों के $V$ - $I$ ग्राफ आलेखित करता है (चित्र)। निम्नलिखित में कौन सत्य है?
$2\, \Omega$ के तीन प्रतिरोधक $A , B ,$ तथा $C$ नीचे चित्र में दर्शाए अनुसार संयोजित हैं। इनमें प्रत्येक ऊर्जा क्षय करता है तथा बिना पिघले $18\, W$ की अधिकतम शक्ति सहन कर सकता है। तीनों प्रतिरोधकों से प्रवाहित हो सकने वाली अधिकतम धारा ज्ञात कीजिए।
किसी दिए गए धातु के तार की वैध्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है तार