पदार्थो $ A$  तथा   $ B $ के बीच अभिक्रिया के लिये दर नियम इस  समीकरण द्वारा निरुपित है, दर $ = k{[A]^n}{[B]^m}$ $A$ की सान्द्रता को दुगना तथा $ B$ की सान्द्रता को आधा करने पर प्राप्त दर का अभिक्रिया की प्रारम्भिक दर से अनुपात होगा

  • [AIEEE 2003]
  • A

    $\frac{1}{{{2^{(m + n)}}}}$

  • B

    $(m + n)$

  • C

    $(n - m)$

  • D

    ${2^{(n - m)}}$

Similar Questions

प्रथम तथा शून्य कोटि अभिक्रियाओं की इकाई मोलरता $M   $  के संदर्भ में क्रमश: होगी

  • [AIEEE 2002]

आभासी एकाण्विक अभिक्रिया का उदाहरण है

यदि एक अभिक्रिया की $50 \%$ अभिक्रिया $100$ सेकण्ड में होती है तथा $75 \%$ अभिक्रिया $200$ सेकण्ड में होती है तो इस अभिक्रिया की कोटि है।

  • [JEE MAIN 2018]

$A \to B$ का रुपांतरण द्वितीय कोटि गतिज के अन्तर्गत होता है। $ A$  की सान्द्रता दुगनी करने से $B$ के उत्पादन की दर कितनी बढ़ेगी

$2A$ $ \rightleftharpoons  $ $4B + C$ एक गैसीय  रासायनिक समीकरण एक बंद पात्र में कराइ जाति है  तो $B$ के सान्दण  मेे $10$ सेकंड मे $5 \times {10^{ - 3}}\,mol\,\,{l^{ - 1}}$ की वृधी होति हे तो उपस्थित $B$ के दिख्नने कि दर होगि