आभासी एकाण्विक अभिक्रिया का उदाहरण है

  • A

    हाइड्रोजन आयोडाइड का वियोजन

  • B

    तनु विलयन में मेथिल एसीटेट का जल-अपघटन

  • C

    फॉस्फोरस पेण्टाक्लोराइड का वियोजन

  • D

    हाइड्रोजन परॉक्साइड का विघटन

Similar Questions

$A$ और $B$ से $C$ प्राप्त करने की अभिक्रिया में $A $ में प्रथम कोटि गतिज तथा $B$  में द्वितीय कोटि प्रदर्शित होती है। दर समीकरण निम्न में से किस प्रकार से लिखा जा सकता है

नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $k\;[A]\;[B]$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है

$A + B \rightarrow$ उत्पाद

$A$ की सान्द्रता का मान $0.1$ मोल पर रखते हुए यदि $B$ की सान्द्रता $0.1$ से बढ़ाकर $0.3$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा।

  • [JEE MAIN 2016]

अभिक्रिया $A + B \to C$ के लिये यह पाया गया की $A$  की सान्द्रता को दुगना करने पर दर $ 4$ गुना बढ़ जाती है और $B$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया दर दुगनी हो जाती है। अभिक्रिया की कुल कोटि क्या होगी।

अभिकारक $ X$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि  $2 $ है

अधिशोषण के कारण टंगस्टन की सतह पर गैस के बनने में अभिक्रिया की कोटि है

  • [AIEEE 2002]