यदि एक अभिक्रिया की $50 \%$ अभिक्रिया $100$ सेकण्ड में होती है तथा $75 \%$ अभिक्रिया $200$ सेकण्ड में होती है तो इस अभिक्रिया की कोटि है।

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $2$

  • B

    $3$

  • C

    $0$

  • D

    $1$

Similar Questions

नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $k\;[A]\;[B]$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है

$A + B \rightarrow$ उत्पाद

$A$ की सान्द्रता का मान $0.1$ मोल पर रखते हुए यदि $B$ की सान्द्रता $0.1$ से बढ़ाकर $0.3$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा।

  • [JEE MAIN 2016]

प्रथम तथा शून्य कोटि अभिक्रियाओं की इकाई मोलरता $M   $  के संदर्भ में क्रमश: होगी

  • [AIEEE 2002]

निम्नलिखित में से कौन अभिक्रिया के वेग को प्रभावित नहीं करेगी

अभिक्रिया $2 A + B _{2} \rightarrow 2 AB$ एक प्राथमिक अभिक्रिया है। अभिकर्मकों की एक निश्चित मात्रा के लिए अभिक्रिया के पात्र का आयतन $3$ के गुणक से घटा दिया जाय तो अभिक्रिया की दर जिस गुणक से बढ़ जाएगी, वह है ...........। (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2021]

अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow C + D$ के गतिज अध्ययन से निम्न परिणाम प्राप्त हुए:

रन $[A]/mol\,L^{-1}$ $[B]/mol\,L^{-1}$ निर्माण का
प्रारम्भिक दर $D/mol\,L^{-1}\,min^{-1}$
$I.$ $0.1$ $0.1$ $6.0 \times 10^{-3}$
$II.$ $0.3$ $0.2$ $7.2 \times 10^{-2}$
$III.$ $0.3$ $0.4$ $2.88 \times 10^{-1}$
$IV.$ $0.4$ $0.1$ $2.40 \times 10^{-2}$

उपरोक्त आँकड़ों के आधार पर निम्न में कौन सही है?

  • [AIPMT 2010]