अभिक्रिया $2A + B \to C$ के लिये दर समीकरण $ = k[A][B]$ पाया गया। इस अभिक्रिया के संबन्ध में सत्य कथन है

  • [AIEEE 2004]
  • A

    $C $ के निर्माण की दर $A$ के घटने की दर की दुगनी है

  • B

    ${t_{1/2}}$ स्थिरांक है

  • C

    $k$ की इकाई  सेकण्ड  $^{ - 1}$ होनी चाहिये

  • D

    $k $ का मान $A$ और $B$ की प्रारंभिक सान्द्रताओं पर निर्भर नहीं करता

Similar Questions

अभिक्रिया $A + B \to $ उत्पाद के लिये $ 'A'$  की सान्द्रता दुगनी करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना पाया गया किन्तु $'B'$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया का वेग अपरिवर्तित रहता है, तो अभिक्रिया दर नियम है

तनु अम्ल में गन्ने की शक्कर का प्रतिलोमन (ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में परिवर्तन) है

अभिक्रिया $2 \mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow 2 \mathrm{NOBr}$

नीचे दी गए क्रियाविधि के साथ सम्पादित होती है:

$\mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow \mathrm{NOBr}_2 \text { (fast) }$

$\mathrm{NOBr}_2+\mathrm{NO} \rightarrow 2 \mathrm{NOBr} \text { (slow) }$

अभिक्रिया की कुल कोटि है:

  • [JEE MAIN 2023]

निम्नलिखित अभिक्रिया की बल गतिकी के अध्ययन के दौरान नीचे सारणी में दिये गये परिणाम प्राप्त हुए -

$2 A + B \longrightarrow C + D$

प्रयोग $[ A ] / molL ^{-1}$ $[ B ] / molL ^{-1}$ प्रारंभिक दर $/molL$ $^{-1}$ $\min ^{-1}$
$I$ $0.1$ $0.1$ $6.00 \times 10^{-3}$
$II$ $0.1$ $0.2$ $2.40 \times 10^{-2}$
$III$ $0.2$ $0.1$ $1.20 \times 10^{-2}$
$IV$ $X$ $0.2$ $7.20 \times 10^{-2}$
$V$ $0.3$ $Y$ $2.88 \times 10^{-1}$

दी गई सारणी में $X$ तथा $Y$ क्रमश : है 

  • [JEE MAIN 2020]

एथिल एसीटेट के जल-अपघटन को दर्शाने वाला समीकरण है

 $C{H_3}COO{C_2}{H_5} + NaOH \to C{H_3}COONa + {C_2}{H_5}OH$

प्रयोग द्वारा पाया गया कि इस अभिक्रिया के लिये

  $\frac{{dx}}{{dt}} = k[C{H_3}COO{C_2}{H_5}]\,[NaOH]$ है, तब अभिक्रिया है