निम्नलिखित अभिक्रिया की बल गतिकी के अध्ययन के दौरान नीचे सारणी में दिये गये परिणाम प्राप्त हुए -

$2 A + B \longrightarrow C + D$

प्रयोग $[ A ] / molL ^{-1}$ $[ B ] / molL ^{-1}$ प्रारंभिक दर $/molL$ $^{-1}$ $\min ^{-1}$
$I$ $0.1$ $0.1$ $6.00 \times 10^{-3}$
$II$ $0.1$ $0.2$ $2.40 \times 10^{-2}$
$III$ $0.2$ $0.1$ $1.20 \times 10^{-2}$
$IV$ $X$ $0.2$ $7.20 \times 10^{-2}$
$V$ $0.3$ $Y$ $2.88 \times 10^{-1}$

दी गई सारणी में $X$ तथा $Y$ क्रमश : है 

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    $0.3,0.4$

  • B

    $0.4,0.3$

  • C

    $0.4,0.4$

  • D

    $0.3,0.3$

Similar Questions

अभिक्रिया $A + B \to C$ के लिये यह पाया गया की $A$  की सान्द्रता को दुगना करने पर दर $ 4$ गुना बढ़ जाती है और $B$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया दर दुगनी हो जाती है। अभिक्रिया की कुल कोटि क्या होगी।

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है

उस अभिक्रिया की कोटि जिसकी दर $=$ $kC_A^{3/2}\,C_B^{ - 1/2}$ है, होगी

अभिक्रिया $CC{l_3}CHO + NO \to CHC{l_3} + NO + CO$ की दर देने वाला समीकरण है दर $ = K\,[CC{l_3}CHO]\,[NO]$ यदि सान्द्रतायें मोल/लीटर में प्रदर्शित की जायें तो $K$ की इकाइयाँ होंगी

किसी अभिक्रिया के लिये समय $t$ और $\log (a - x)$ के मध्य खींचा गया ग्राफ एक सरल रेखा हो तो उस अभिक्रिया की कोटि है