तनु अम्ल में गन्ने की शक्कर का प्रतिलोमन (ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में परिवर्तन) है
एकाणुक अभिक्रिया
द्वि-आण्विक अभिक्रिया
त्रि-आण्विक अभिक्रिया
आभासी एकाणुक अभिक्रिया
अभिक्रिया ${H_2}(g) + B{r_2}(g) \to 2HBr(g)$ के लिये प्रायोगिक आँकडे़ दर्शाते हैं कि अभिक्रिया दर $ = K[{H_2}]{[B{r_2}]^{1/2}}$ है अभिक्रिया की आण्विकता तथा कोटि क्रमश: है
प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिये विशिष्ट दर स्थिरांक निर्भर करता है
अभिक्रिया $A + 2B \to C,$ के लिये अभिक्रिया वेग $R$ $ = [A]{[B]^2}$ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, तो अभिक्रिया की कोटि होगी
अभिक्रिया ${H_2} + {I_2} \to 2HI$ के लिये दर स्थिरांक $ 49$ है तब अभिक्रिया $2HI \to {H_2} + {I_2}$ के लिये दर स्थिरांक है
रसायनिकता रिक्त अभिक्रिया $2A + B \rightarrow C + D$ में तीन पृथक प्रयोगों में $298\, K$ पर निम्न गतिक आंकड़े प्राप्त किये गये:
प्रारम्भिक सांद्रण $(A)$ |
प्रारम्भिक सांद्रण $(A)$ |
$C$ बनने की प्रारम्भिक दर (मोल $L ^{-1} S ^{-1}$ ) |
$0.1\,M$ | $0.1\,M$ | $1.2\times 10^{-3}$ |
$0.1\,M$ | $0.2\,M$ | $1.2\times 10^{-3}$ |
$0.2\,M$ | $0.1\,M$ | $2.4 \times 10^{-3}$ |
अभिक्रिया के लिये $C$ बनने का दर नियम होगा: