प्रयोगशाला में एक धातु के तार की त्रिज्या ($r$), लम्बाई $(l)$ तथा प्रतिरोध $(\mathrm{R})$ का मापन निम्न प्रकार किया
गया है।
$\mathrm{r}=(0.35 \pm 0.05) \mathrm{cm}$
$\mathrm{R}=(100 \pm 10) \mathrm{ohm}$
$l=(15 \pm 0.2) \mathrm{cm}$
तार के पदार्थ की प्रतिरोधकता में प्रतिशत त्रुटि है :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A
    $25.6 \%$
  • B
    $39.9 \%$
  • C
    $37.3 \%$
  • D
    $35.6 \%$

Similar Questions

घन की आकृति वाले किसी पदार्थ का घनत्व, उसकी तीन भुजाओं एवं द्रव्यमान को माप कर, निकाला जाता है। यदि द्रव्यमान एवं लम्बाई कों मापने में सापेक्ष त्रुटियाँ क्रमशः $1.5 \%$ तथा $1 \%$ हो तो घनत्व को मापने में अधिकतम त्रुटि ......... $\%$ होगी

  • [JEE MAIN 2018]

$z = a ^2 x ^3 y ^{\frac{1}{2}}$ के लिए, जहाँ $a$ एक नियतांक है। यदि $x$ तथा $y$ के मापन में प्रतिशत न्रुटि क्रमश: $4 \%$ तथा $12 \%$ है, तो $z$ की प्रतिशत त्रुटि होगी $...........\%$

  • [JEE MAIN 2022]

नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया जाता है। अभिकथन $A$ : $(5 \pm 0.1) \mathrm{mm}$ त्रिज्या एवं एक निश्चित घनत्व की एक गोलाकार वस्तु एक नियत घनत्व के द्रव में गिर रही है। इसके सीमान्त वेग की गणना में प्रतिशत त्रुटि $4 \%$ है।

कारण $R$ : द्रव में गिरती हुई गोलाकार वस्तु का सीमान्त वेग इसकी त्रिज्या के व्युत्क्रमानुपाती होता है। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2023]

कोई भौतिक राशि $\mathrm{P}$ निम्न प्रकार दी गई है :

$P=\frac{a^2 b^3}{c \sqrt{d}}$

$a, b, c$ एवं $d$ को मापने में हुई प्रतिशत त्रुटि क्रमशः $1 \%, 2 \%, 3 \%$ एवं $4 \%$ है। राशि $\mathrm{P}$ को मापनें में हुई प्रतिशत त्रुटि होगी:

  • [JEE MAIN 2023]

एक आयताकार कमरे की लम्बाई और चौड़ाई क्रमश: $3.95 \pm 0.05 \,m$ एवं $3.05 \pm 0.05 \,m$ मापी गयी है. कमरे के फर्श का क्षेत्रफल ..................... $m^2$ होगा

  • [KVPY 2016]