पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमण कक्ष की माध्य त्रिज्या $1.5 \times {10^{11}}$ मीटर है। बुध की सूर्य के चारों ओर परिक्रमण कक्ष की माध्य त्रिज्या $6 \times {10^{10}}\,$ मीटर है। बुध सूर्य का चक्कर लगायेगा

  • A

    एक वर्ष में

  • B

    लगभग चार वर्ष में

  • C

    लगभग $\frac{1}{4}$ वर्ष में

  • D

    $2.5$ वर्ष में

Similar Questions

पृथ्वी के चारो ओर दी गयी कक्षा में चक्कर लगाने वाले एक उपग्रह का आवर्तकाल $7$ घण्टे है। यदि कक्षा की त्रिज्या इसके पूर्व मान से तीन गुना बढ़ा दी जाए तो उपग्रह का नया आवर्तकाल लगभग $.................hours$ होगा।

  • [JEE MAIN 2022]

कौनसी राशि का मान उपग्रह की कक्षीय त्रिज्या पर निर्भर नहीं करता है

सूचि$-I$ का सूचि$-II$ के साथ मिलन करे:

$(a)$ गुरुत्वीय स्थिरांक$(G)$ $(i)$ $\left[ L ^{2} T ^{-2}\right]$
$(b)$ गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा $(ii)$ $\left[ M ^{-1} L ^{3} T ^{-2}\right]$
$(c)$ गुरुत्वीय विभव $(iii)$ $\left[ LT ^{-2}\right]$
$(d)$ गुरुत्वीय तीव्रता $(iv)$ $\left[ ML ^{2} T ^{-2}\right]$

निचे दीए गए विक्ल्पो में सही उतर चुने:

  • [NEET 2022]

ग्रहीय गति में किसी ग्रह के स्थिति सदिश का क्षेत्रीय वेग $dA/dt$, कोणीय वेग $\omega $ तथा ग्रह की सूर्य से दूरी $r$ पर निर्भर करता है। क्षेत्रीय वेग के लिये सही संबंध होगा

सूर्य के परित: दो ग्रह प्रतिवर्ष ${N_1}$ तथा ${N_2}$ चक्कर लगाते हैं। यदि इनकी कक्षाओं की औसत त्रिज्यायें क्रमश: ${R_1}$ तथा ${R_2}$ हों, तो ${R_1}/{R_2}$ बराबर होगा