सूर्य के परित: दो ग्रह प्रतिवर्ष ${N_1}$ तथा ${N_2}$ चक्कर लगाते हैं। यदि इनकी कक्षाओं की औसत त्रिज्यायें क्रमश: ${R_1}$ तथा ${R_2}$ हों, तो ${R_1}/{R_2}$ बराबर होगा

  • A

    ${({N_1}/{N_2})^{3/2}}$

  • B

    ${({N_2}/{N_1})^{3/2}}$

  • C

    ${({N_1}/{N_2})^{2/3}}$

  • D

    ${({N_2}/{N_1})^{2/3}}$

Similar Questions

एक वस्तु सूर्य के चारों ओर, पृथ्वी की चाल से $27$ गुना अधिक चाल से परिक्रमण कर रही है। उनकी त्रिज्याओं का अनुपात है

दीर्घवत्तीय कक्षा में परिभ्रमण करते किसी ग्रह के/की/का :

$(A)$ परिभ्रमण वेग नियत रहता है।

$(B)$ सूर्य के समीपस्थ वेग निम्नतम होता है।

$(C)$ क्षेत्रीय वेग इसके वेग के अनुक्रमानुपाती होता है।

$(D)$ क्षेत्रीय वेग इसके वेग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

$(E)$ प्रक्षेप-पथ इस प्रकार होता है कि क्षेत्रीय वेग नियत रहता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2021]

केंद्रीय बल के क्षेत्र में निम्न में से क्या परिवर्तित नहीं होता

पृथ्वी के एक उपग्रह का परिक्रमण काल $5$ घण्टे है। यदि पृथ्वी तथा उपग्रह के बीच की दूरी प्रारम्भिक दूरी की चार गुनी कर दी जाये, तो नया परिक्रमण काल हो ........  घण्टे जायेगा

  • [AIEEE 2003]

सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी $R$ है। यदि सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी $3\,R$ हो जाती है तो वर्ष की अवधि होगी :

  • [JEE MAIN 2022]