घन की आकृति वाले किसी पदार्थ का घनत्व, उसकी तीन भुजाओं एवं द्रव्यमान को माप कर, निकाला जाता है। यदि द्रव्यमान एवं लम्बाई कों मापने में सापेक्ष त्रुटियाँ क्रमशः $3 \%$ तथा $2 \%$ हो तो घनत्व को मापने में अधिकतम त्रुटि ......... $\%$ होगी

  • [AIPMT 1996]
  • A

    $12$

  • B

    $14$

  • C

    $7$

  • D

    $9$

Similar Questions

एक धात्विक तार का द्रव्यमान $(0.4 \pm 0.002)\,g$, त्रिज्या $(0.3 \pm 0.001)\,mm$ तथा लम्बाई $(5 \pm 0.02)\,cm$ है। घनत्व के मापन में अधिकतम संभव त्रुटि लगभग $.....\%$ होगी :

  • [NEET 2023]

एक आयताकार कमरे की लम्बाई और चौड़ाई क्रमश: $3.95 \pm 0.05 \,m$ एवं $3.05 \pm 0.05 \,m$ मापी गयी है. कमरे के फर्श का क्षेत्रफल ..................... $m^2$ होगा

  • [KVPY 2016]

एक पिण्ड का द्रव्यमान $22.42$ ग्राम तथा आयतन $4.7$ घन सेमी है। इसके मापन में $0.01$ ग्राम तथा $0.1$ घन सेमी की त्रुटि है, तो घनत्व में अधिकतम त्रुटि होगी

  • [AIPMT 1991]

सरल लोलक द्वारा गुरूत्वीय त्वरण के मापन में एक विद्याथी लोलक की लम्बाई में धनात्मक त्रुटि $1\%$ की तथा आवर्तकाल के मान में ऋणात्मक त्रुटि $3\%$ की करता है, तो सूत्र $g = 4{\pi ^2}\left( {l/{T^2}} \right)$ के द्वारा $g$ के मापन में प्रतिशत त्रुटि  ........ $\%$ होगी

Searle's प्रयोग द्वारा यंग प्रत्यास्थता गुणांक, $\left(Y=\frac{4 MLg }{\pi / d^2}\right)$ निकालने के लिए एक $L=2 \ m$ लंबे व $d=0.5 \ mm$ व्यास के तार का उपयोग किया गया है। भार $M=2.5 \ kg$ लगाने पर तार की लम्बाई में । $=0.25 \ mm$ की वद्धी हुई । $d$ और $l$ को नापने के लिए क्रमशः स्कूरेंज और माइक्रोमीटर का प्रयोग किया गया। दोनों के पिच $0.5 \ mm$ एवं दोनों के सरकुलर स्केल पर $100$ निशान है। $Y$ के निकाले गये मान में अधिकतम प्रसंभाव्य त्रुटि में

  • [IIT 2012]