$0$ का कोणांक है
$0$
$\pi /2$
$\pi $
इनमें से कोई नहीं
यदि $z = 3 + 5i,\,\,$तब $\,{z^3} + \bar z + 198 = $
यदि $z$ एक सम्मिश्र संख्या हो, तो $|z| + |z - 1|$ का न्यूनतम मान है
माना कि $\bar{z}$ एक सम्मिश्र संख्या (complex number) $z$ के सम्मिश्र संयुग्मी (complex conjugate) को निरूपित करता है। यदि $z$ एक ऐसी शून्येतर ($non-zero$) सम्मिश्र संख्या है जिसके लिए
$(\bar{z})^2+\frac{1}{z^2}$ के वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों भाग (both real and imaginary parts) पूर्णांक (integers) हैं, तब निम्न में से कौन सा (से) $|z|$ के संभावित मान है (हैं) ?
यदि $\mathrm{z}=\frac{1}{2}-2 \mathrm{i}$, के लिए $|\mathrm{z}+1|=\alpha \mathrm{z}+\beta(1+\mathrm{i}), \mathrm{i}=\sqrt{-1} $है जहाँ $ \alpha, \beta \in \mathrm{R} \text {, }$ है तो $\alpha+\beta$ बराबर है
माना $z$ एक ऐसी सम्मिश्र संख्या है, कि $\left|\frac{ z - i }{ z +2 i }\right|=1$ है तथा $|z|=\frac{5}{2}$ है, तो $|z+3 i|$ का मान है