बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य। अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।

$(i)$ एक अपरिमेय संख्या का वर्ग सदैव एक परिमेय संख्या होती है।

$(ii)$ $\frac{\sqrt{12}}{\sqrt{3}}$ एक परिमेय संख्या नहीं है, क्योंकि $\sqrt{12}$ और $\sqrt{3}$ पूर्णांक नहीं हैं।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ The given statement is false. Consider an irrational number $\sqrt[4]{2}$. Then, its square $(\sqrt[4]{2})^{2}=\sqrt{2},$ which is not a rational number.

$(ii)$ The given statement is false. $\sqrt{\frac{12}{3}}=\sqrt{4}=2,$ Which is a rational number.

Similar Questions

निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपरिमेय संख्या है ?

निम्नलिखित में से प्रत्येक में $a$ और $b$ के मान ज्ञात कीजिए

$\frac{7+\sqrt{5}}{7-\sqrt{5}}-\frac{7-\sqrt{5}}{7+\sqrt{5}}=a+\frac{7}{11} \sqrt{5} b$

$\frac{1}{7-\sqrt{2}}$ के हर का परिमेयीकरण करने पर प्राप्त संख्या है

किन्हीं दो अपरिमेय संख्याओं का गुणनफल होता है

निम्नलिखित में से प्रत्येक में हर का परिमेयीकरण कीजिए और फिर $\sqrt{2}=1.414, \sqrt{3}=1.732$ और $\sqrt{5}=2.236$ लेते हुए, तीन दशमलव स्थानों तक प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए।

$\frac{\sqrt{10}-\sqrt{5}}{2}$