बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य। अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।

$(i)$ $15$ और $18$ के बीच में परिमेय संख्याओं की संख्या परिमित है।

$(ii)$ कुछ संख्याएँ ऐसी हैं कि जिन्हें $\frac{p}{q}, q \neq 0$ के रूप में नहीं लिखा जा सकता, जहाँ $p$ और $q$ दोनों पूर्णांक हैं।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ The given statement is false. There lies infinitely many rational numbers between any two rational number. Hence, number of rational numbers between $15$ and $18$ are infinite.

$(ii)$ The given statement is true. For example, $\frac{\sqrt{3}}{\sqrt{5}}$ is of the form $\frac{p}{q}$ but $p=\sqrt{3}$ and $q=\sqrt{5}$ are not integers.

Similar Questions

निम्नलिखित के हर का परिमेयीकरण कीजिए

$\frac{3 \sqrt{5}+\sqrt{3}}{\sqrt{5}-\sqrt{3}}$

निम्नलिखित को $\frac{p}{q}$ के रूप में व्यक्त कीजिए, जहाँ $p$ और $q$ पूर्णांक हैं तथा $q \neq 0$ है

$0.2$

$\frac{1}{\sqrt{9}-\sqrt{8}}$ बराबर है

गुणनफल $\sqrt[3]{2} \times \sqrt[4]{2} \times \sqrt[12]{32}$ बराबर है

निम्नलिखित में से प्रत्येक में हर का परिमेयीकरण कीजिए और फिर $\sqrt{2}=1.414, \sqrt{3}=1.732$ और $\sqrt{5}=2.236$ लेते हुए, तीन दशमलव स्थानों तक प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए।

$\frac{4}{\sqrt{3}}$