बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य

एक संख्या $x$ ऐसी है कि $x^{2}$ अपरिमेय है परंतु $x^{4}$ परिमेय है। एक उदाहरण की सहायता से अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

True,

Let us take $x=\sqrt[4]{2}$

Now, $\quad x^{2}=(\sqrt[4]{2})^{2}=\sqrt{2},$ an irrational number.

$x^{4}=(\sqrt[4]{2})^{4}=2,$ a rational number.

So, we have a number $x$ such that $x^{2}$ is irrational but $x^{4}$ is rational.

Similar Questions

निम्नलिखित के बीच में एक परिमेय संख्या और एक अपरिमेय संख्या प्रविष्ट कीजिए

$0.15$ और $0.16$

निम्नलिखित को सरल कीजिए

$(\sqrt{3}-\sqrt{2})^{2}$

निम्नलिखित संख्याओं को संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए

$7,7.2, \frac{-3}{2}, \frac{-12}{5}$

$(256)^{0.16} \times(256)^{0.09}$ का मान है

निम्नलिखित को सरल कीजिए

$3 \sqrt{3}+2 \sqrt{27}+\frac{7}{\sqrt{3}}$