किसी ऐसे विध्युत परिपथ का आरेख खींचिए जिसमें एक सेल, एक कुंजी, एक ऐमीटर तथा $4 \,\Omega$ के दो प्रतिरोधकों के पार्श्व संयोजन के साथ श्रेणीक्रम में एक $2 \,\Omega$ का प्रतिरोधक संयोजित हो और पार्श्व संयोजन के सिरों के बीच एक वोल्टमीटर संयोजित हों। क्या $2\, \Omega$ प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर $4\, \Omega$ के दो प्रतिरोधकों के पार्श्व संयोजन के सिरों पर विभवांतर के समान होगा? उत्तर की पुष्टि कीजिए। 

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Yes. Total resistance of the parallel combination is also $2$ ohm $(2\,\Omega )$ .

1091-s22

Similar Questions

विध्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है :

किसी श्रेणी परिपथ में $10 \,V$ बैटरी से जब $5 \,\Omega$ के चालक के साथ किसी एक विध्युत लैंप को संयोजित करते हैं तो परिपथ में $1$ ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है। विध्युत लैम्प का प्रतिरोध परिकलित कीजिए।

अब यदि इस श्रेणी संयोजन के पार्श्व में $10\, \Omega$ का प्रतिरोधक संयोजित कर दें, तो $5\, \Omega$ चालक से प्रवाहित धारा तथा लैंप के सिरों के बीच विभवांतर में क्या परिवर्तन ( यदि कोई होता है ) होगा? कारण लिखिए।

जूल का तापीय प्रभाव क्या है? इसका प्रायोगिक निदर्शन किस प्रकार किया जा सकता है? दैनिक जीवन में इसके चार अनुप्रयोग लिखिए।

पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध $1 / 5 \Omega$ है, का उपयोग करके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?

चित्र में दिए गए विध्युत परिपथ में निम्नलिखित के मान ज्ञात कीजिए:

$(a)$ संयोजन में $8\, \Omega$ के दो प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोध

$(b)$ $4\, \Omega$ प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा

$(c)$ $4 \,\Omega$ प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर

$(d)$ $4\, \Omega$ प्रतिरोधक में शक्ति-क्षय

$(e)$ $A _{1}$ तथा $A _{2}$ के पाठ्यांकों में अंतर ( यदि कोई है)।