कोई विद्यार्थी किसी प्रयोग को करने के पश्चात् क्रमश: $R_{1}, R_{2}$ तथा $R_{3}$ प्रतिरोध के निक्रोम तार के तीन नमूनों के $V$ - $I$ ग्राफ आलेखित करता है (चित्र)। निम्नलिखित में कौन सत्य है?

1091-11

  • A

    ${R_1} = {R_2} = {R_3}$

  • B

    ${R_1} > {R_2} > {R_3}$

  • C

    ${R_1} < {R_2} < {R_3}$

  • D

    ${R_2} > {R_3} > {R_1}$

Similar Questions

ओम-नियम का अध्ययन करने के लिए किसी छात्र ने नीचे चित्र में दर्शाए अनुसार विध्युत परिपथ खींचा। उसके शिक्षक ने कहा कि इस परिपथ आरेख में कुछ संशोधनों की आवश्यकता है। इस परिपथ आरेख का अध्ययन करके इसे संशोधन सहित पुन: खींचिए।

यदि किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा में $100\, \%$ वृद्धि कर दी जाए ( यह मानिए कि ताप अपरिवर्तित रहता है ) तो क्षयित ऊर्जा में ........ $\%$ वृद्धि होगी?

किसी विध्युत परिपथ में विध्युत स्त्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब $A , B , C$ जिनके अनुमतांक क्रमश: $40\, W , 60 \,W$ तथा $100 \,W$ हैं, पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है?

पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध $1 / 5\, \Omega$ है, का उपयोग करके कितना अधिकतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है? 

पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध $1 / 5 \Omega$ है, का उपयोग करके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?