प्लास्टर ऑफ पेरिस को आर्द्र-रोधी बर्तन में क्यों रखा जाना चाहिए। इसकी व्याख्या कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Plaster of Paris $(POP)$ should be stored in a moisture-proof container because Plaster of Paris, a powdery mass, absorbs water (moisture) to form a hard solid known as gypsum.

$\underset{(POP)}{\mathop{CaS{{O}_{4}}.\frac{1}{2}{{H}_{2}}O}}\,\,+1\,\frac{1}{2}{{H}_{2}}O\,\to \,\underset{Gypsum\,\,(Hard\,\,solid)}{\mathop{CaS{{O}_{4}}.2{{H}_{2}}O}}\,$

Similar Questions

परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?

ताजे दूध के $pH$ का मान $6$ होता है। दही बन जाने पर इसके $pH$ के मान में क्या परिवर्तन होगा?
अपना उत्तर समझाइए।

पीतल एवं ताँबे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए?

प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।

कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है?