प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
The chemical equation for the reaction of Plaster of Paris and water can be represented as
$\underset{Plaster\,\,of\,\,Paris}{\mathop{CaS{{O}_{4}}.\frac{1}{2}{{H}_{2}}O}}\,\,+\underset{Water}{\mathop{1\,\frac{1}{2}{{H}_{2}}O}}\,\,\to \,\underset{Gypsum}{\mathop{CaS{{O}_{4}}.2{{H}_{2}}O}}\,$
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।
$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है?
अम्ल के विलयन को तनुकृत करते समय हाइड्रोनियम आयन $\left( H _{3} O ^{+}\right)$ की सांद्रता कैसे प्रभावित हो जाती है?
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है? दो उदाहरण दीजिए।
परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?