परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The fizzing will occur strongly in test tube $A$, in which hydrochloric acid $(HCl)$ is added.

This is because $HCl$ is a stronger acid than $CH_3COOH$ and therefore produces hydrogen gas at a faster speed due to which fizzing occurs.

Similar Questions

पाँच विलयनों $A , B , C , D ,$ व $E$ की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो $pH$ के मान क्रमश: $4,1,11,7$ एवं $9$ प्राप्त होते हैं। कौन सा विलयन:

$(a)$ उदासीन है?

$(b)$ प्रबल क्षारीय है?

$(c)$ प्रबल अम्लीय है?

$(d)$ दुर्बल अम्लीय है?

$(e)$ दुर्बल क्षारीय है?

$pH$ के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

$CaOCl _{2}$ यौगिक का प्रचलित नाम क्या है?

$H ^{+}( aq )$ आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है?

सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।

धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन सी गैस निकलती है? एक उदाहरण के द्वारा समझाइए। इस गैस की उपस्थिति की जाँच आप कैसे करेंगे?