निम्न स्तंभों का मिलान कर सही विकल्प का चयन करो।

स्तंभ $- I$ स्तंभ $- II$
$(a)$ क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम $(i)$ साइक्लोस्पोरिन-ए
$(b)$ ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम $(ii)$ ब्युटिरिक अम्ल
$(c)$ मोनास्कस परप्यूरीअस $(iii)$ सिट्रिक अम्ल
$(d)$ एस्परजिलस नाइगर $(iv)$ रक्त-कोलेस्टेराल कम करने वाला कारक

$(a)\quad(b)\quad(c)\quad(d)$

  • [NEET 2020]
  • A

    $(iv)\quad(iii)\quad(ii)\quad(i)$

  • B

    $(iii)\quad(iv)\quad(ii)\quad(i)$

  • C

    $(ii)\quad(i)\quad(iv)\quad(iii)$

  • D

    $(i)\quad(ii)\quad(iv)\quad(iii)$

Similar Questions

किण्वन के दौरान विटामिन $B‌‌_{12}$ सीधे ही किससे उत्पन्न होता है

एल्कोहॉलीय किण्वन के लिए कौनसा जीवधारी प्रयोग किया जाता है

  • [AIPMT 1995]

निम्न में कौन से सूक्ष्मजीव का उपयोग सिट्रिक अम्ल के व्यावसायिक एवं औद्योगिक उत्पादन के लिए किया जाता ?

  • [NEET 2020]

निम्न में से कौनसा प्रतिजैविकी नहीं है

किण्वन $(Fermentation)$  के लिए उतरदायी निम्न में से कौनसा एन्जाइम यीस्ट द्वारा स्त्रावित किया जाता है