एल्कोहॉलीय किण्वन के लिए कौनसा जीवधारी प्रयोग किया जाता है
पेनिसिलियम
स्यूडोमोनास
एस्परजिलस
सैकेरोमायसीज
निम्न स्तंभों का मिलान कर सही विकल्प का चयन करो।
स्तंभ $- I$ | स्तंभ $- II$ |
$(a)$ क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम | $(i)$ साइक्लोस्पोरिन-ए |
$(b)$ ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम | $(ii)$ ब्युटिरिक अम्ल |
$(c)$ मोनास्कस परप्यूरीअस | $(iii)$ सिट्रिक अम्ल |
$(d)$ एस्परजिलस नाइगर | $(iv)$ रक्त-कोलेस्टेराल कम करने वाला कारक |
$(a)\quad(b)\quad(c)\quad(d)$
किण्वन $(Fermentation)$ के लिए उतरदायी निम्न में से कौनसा एन्जाइम यीस्ट द्वारा स्त्रावित किया जाता है
किसके बीजों के किण्वन से बीयर बनाई जाती है
निम्नलिखित को घटते क्रम में मानव समाज कल्याण के प्रति उनके महत्त्व के अनुसार संयोजित करें; महत्त्वपूर्ण पदार्थ को पहले रखते हुए कारणों सहित अपना उत्तर लिखें।
बायोगैस, सिट्रिक एसिड, पैनीसिलिन तथा दही
एक यौगिक, जो एक जीव द्वारा उत्पन्न होता है और दूसरे जीव की वृद्धि को संदमित $(Inhibit) $ करता है, कहलाता है