क्या लंबाई $a \,cm$ और चौड़ाई $b\, cm (a > b)$ वाले एक आयत के अंदर खींचे जा सकने वाले सबसे बड़े वृत्त का क्षेत्रफल $\pi b^{2}\, cm ^{2}$ है? क्यों?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

False

The area of the largest circle that can be drawn inside a rectangle is $\left.\pi (\frac{b}{2}\right)^{2} cm ,$ where $\pi \frac{b}{2}$ is the radius of the circle and it is possible when rectangle becomes a square.

Similar Questions

$784\, cm ^{2}$ क्षेत्रफल वाले एक वर्गाकार गत्ते की शीट पर, अधिकतम माप की चार सर्वांगसम वृत्ताकार प्लेटें इस प्रकार रखी गयी हैं कि प्रत्येक वृत्ताकार प्लेट अन्य दो प्लेटों को स्पर्श करती है तथा वर्गाकार शीट की प्रत्येक भुजा दो वृत्ताकार प्लेटों को स्पर्श करती है। वर्गाकार शीट के उस भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जो वृत्ताकार प्लेटों द्वारा ढका नहीं गया है। ( $cm^2$ में)

एक त्रिभुजाकार खेत की भुजाएँ $15\, m , 16\, m$ और $17\, m$ हैं। इस खेत में चरने के लिए, इसके तीनों कोनों से एक गाय, एक भैंस और एक घोड़े को अलग-अलग $7 \,m$ लंबी रस्सियों से बाँध दिया गया है। खेत के उस भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसमें ये तीनों पशु चर नहीं पाएँगे।

एक $21 \,cm$ त्रिज्या वाले वृत्त के उस त्रिज्यखंड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसका केंद्रीय कोण $120^{\circ}$ है। ($cm ^{2}$ में)

एक $20 \,cm$ लंबे तार के टुकड़े को मोड़कर एक वृत्त का चाप बनाया गया है, जो इस वृत्त के केंद्र पर $60^{\circ}$ का कोण अंतरित करता है। वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए। ($cm$ में)

बराबर त्रिज्या $7\, cm$ त्रिज्या वाले चार वृत्ताकार गत्ते के टुकड़ों को एक कागज पर इस प्रकार रखा गया है कि प्रत्येक टुकड़ा अन्य दो टुकड़ों को स्पर्श करता है। इन टुकड़ों के बीच में परिबद्ध भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। ( $cm^2$ में)