बराबर त्रिज्या $7\, cm$ त्रिज्या वाले चार वृत्ताकार गत्ते के टुकड़ों को एक कागज पर इस प्रकार रखा गया है कि प्रत्येक टुकड़ा अन्य दो टुकड़ों को स्पर्श करता है। इन टुकड़ों के बीच में परिबद्ध भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। ( $cm^2$ में)

  • A

    $196$

  • B

    $38.5$

  • C

    $44$

  • D

    $42$

Similar Questions

यदि एक वृत्त का परिमाप एक वर्ग के परिमाप के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है

आकृति में, छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जहाँ $A , B , C$ और $D$ को केंद्र मान कर खींचे गये चाप युग्म में वर्ग $ABCD$ की क्रमश: $AB , BC , CD$ और $DA$ भुजाओं के मध्य-बिदुंंओ $P , Q , R$ और $S$ पर प्रतिच्छेद करते हैं $(\pi=3.14$ का प्रयोग कीजिए)। ($cm ^{2}$ में)

आकृति में, $AB$ वृत्त का व्यास है , $AC =6\, cm$ और $BC =8\, cm$ है। छायांकित भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए $(\pi=3.14$ का प्रयोग कीजिए)।

यदि एक वृत्त की परिधि और एक वर्ग का परिमाप बराबर है, तो

त्रिज्या $5 \,cm$ वाले वृत्त के उस त्रिज्यखंड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके संगत चाप की लंबाई $3.5 \,cm$ है। ($cm^2$ में)