संलग्न चित्र में, क्षैतिज नली में द्रव प्रवाहित हो रहा है। नली के खण्ड $A, B$  तथा $  C$  की त्रिज्याएँ क्रमश: $2 cm, 1 cm $ व $ 2 cm $ हैं। यह कहा जा सकता है कि

59-7

  • A

    नली $A $ में द्रव स्तम्भ की ऊँचाई अधिकतम होगी

  • B

    नली $A$  व $ B$  में द्रव स्तम्भ की ऊँचाई समान होगी

  • C

    सभी नलियों में द्रव स्तम्भों की ऊँचाई समान होगी

  • D

    नलियों $A$  व $C$  में द्रव स्तम्भों की ऊँचाई समान होगी

Similar Questions

एक द्रव जिसका घनत्व $750\,kgm ^{-3}$ है, एक चिकनी क्षैतिज पाइप में बह रहा है। यदि पाईप का अनुप्रस्थ काट $A _1=1.2 \times 10^{-2}\,m ^2$ से $A _2=\frac{ A _1}{2}$ तक बदले तथा चौड़े तथा सकड़े भागों के मध्य दाबान्तर $4500\,Pa$ है, तो द्रव के प्रवाह की दर $............ \times 10^{-3} m ^3 s ^{-1}$ ज्ञात कीजिये।

  • [JEE MAIN 2022]

$1.25 \times 10^3 \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-3}$ घनत्व वाली ग्लिसरीन, एक नली के शंक्वाकार भाग में प्रवाहित हो रही है। नली के अंतिम सिरों के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $10 \mathrm{~cm}^2$ एवं $5 \mathrm{~cm}^2$ है, एवं इसके सिरों पर दाबान्तर $3 \mathrm{Nm}^{-2}$ है। नली के अन्दर ग्लिसरीन के प्रवाह की दर $\mathrm{x} \times 10^{-5} \mathrm{~m}^3 \mathrm{~s}^{-1}$ है। $\mathrm{x}$ का मान_______________ है।

  • [JEE MAIN 2023]

रक्त के साथ बिम्बाणु (platelets), चित्रानुसार एक क्षैतिज धमनी में धारा-रेखीय प्रवाह (streamline flow) में प्रवाहित है. धमनी क्षेत्र $II$ पर संकुचित है. सही कथन का चुनाव कीजिए.

  • [KVPY 2020]

किसी क्षैतिज नली से एक द्रव प्रवाहित हो रहा है। अनुप्रस्थ परिच्छेद${A_1}$ व ${A_2}$वाले भागों में द्रव के वेग क्रमश: ${v_1}$ व ${v_2}$ हैं। ऊध्र्वाधर नलियों में द्रव स्तरों का अंतर $h$  है तो

किस वेग पर जल की धारा का वेग शीर्ष, पारे के $40 cm $ स्तम्भ के दाब के तुल्य .......... $cm/sec$  होगा