यदि एक $G.P.$ के चार धनात्मक क्रमागत पदों के योग तथा गुणनफल क्रमशः $126$ तथा $1296$ हैं, तो ऐसी सभी $G.P.$ के सार्व अनुपातों का योग है

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $7$

  • B

    $\frac{9}{2}$

  • C

    $3$

  • D

    $14$

Similar Questions

यदि धनात्मक पदों की एक गुणोत्तर श्रेढ़ी के दूसरे, तीसरे तथा चौथे पदों का योगफल $3$ है तथा इसके छठे, सातवें और आठवें पदों का योगफल $243$ है, तो इस गुणोत्तर श्रेढ़ी के प्रथम $50$ पदों का योगफल है

  • [JEE MAIN 2020]

धन पदों की एक अनन्त श्रेणी का योग $3$ है तथा इसके पदों के घनों (cubes) का योग $\frac{27}{19}$ है, तो इस श्रेणी का सार्व अनुपात है

  • [JEE MAIN 2019]

एक व्यक्ति की दसवीं पीढ़ी तक पूर्वजों की संख्या कितनी होगी, जबकि उसके $2$ माता-पिता, $4$ दादा-दादी, $8$ पर दादा, पर दादी तथा आदि हैं।

$2, 14, 62$ में क्या जोड़ें, कि वे गुणोत्तर श्रेणी में हो जायें

गुणोत्तर श्रेणी का योगफल निर्दिष्ट पदों तक ज्ञात कीजिए।

$0.15,0.015,0.0015, \ldots 20$ पदों तक