यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का $p$ वाँ, $q$ वाँ तथा $r$ वाँ पद क्रमश : $a, b$ तथा $c$ हो, तो सिद्ध कीजिए
कि $a^{q-r} b^{r-p} c^{P-q}=1$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let $A$ be the first term and $R$ be the common ratio of the $G.P.$

According to the given information,

$A R^{p-1}=a$

$A R^{q-1}=b$

$A R^{r-1}=c$

$a^{q-r} \cdot b^{r-p} \cdot c^{p-q}$

$=A^{q-r} \times R^{(p-1)(q-r)} \times A^{r-p} \times R^{(q-1)(r-p)} \times A^{p-q} \times R^{(r-1)(p-q)}$

$ = {A^{q - r + r - p + p - q}} \times {R^{(pr - pr - q + r) + (rq - r + p - pq) + (pr - p - qr + q)}}$

$=A^{0} \times R^{0}$

$=1$

Thus, the given result is proved.

Similar Questions

दिखाइए कि अनुक्रम $a, a r, a r^{2}, \ldots a r^{n-1}$ तथा $A , AR , AR ^{2}, \ldots AR ^{n-1}$ के संगत पदों के गुणनफल से बना अनुक्रम गुणोत्तर श्रेणी होती है तथा सार्व अनुपात ज्ञात कीजिए।

किसी अनंत गुणोत्तर श्रेणी का योग $3$ है तथा श्रेणी के पदों के वर्गों का योग भी $3$ है, तो श्रेणी होगी  

यदि $a, b, c$ तथा $d$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं तो दिखाइए कि $\left(a^{2}+b^{2}+c^{2}\right)\left(b^{2}+c^{2}+d^{2}\right)=$ $(a b+b c+c d)^{2}$

यदि $x,\;y,\;z$ गुणोत्तर श्रेणी में हों व ${a^x} = {b^y} = {c^z}$, तो

  • [IIT 1966]

माना $a$ तथा $b$ दो भिन्न धनात्मक वास्तविक संख्याएं हैं। माना एक $GP$, जिसका पहला पद $\mathrm{a}$ तथा तीसरा पद $\mathrm{b}$ है, का $11$ वाँ पद, एक अन्य $GP$, जिसका पहला $\mathrm{a}$ तथा पाचवाँ पद $\mathrm{b}$ है, के $\mathrm{p}$ वें पद के बराबर है। तो $\mathrm{p}$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2024]