नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।
कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सत्य है।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य हैं।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य हैं।
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ असत्य है।
निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
एक स्थिर जनसंख्या में शिकार करना $(Predation) $ होता है
निम्न में से कौन सा सही चयनित युग्म है
कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:
Column - $I$ | Column - $II$ |
$(a)$ शाकाहारी पादप | $(i)$ सहभोजिता |
$(b)$ कवकमुल-पादप | $(ii)$ सहोपकारिता |
$(c)$ भेड़ पशु | $(iii)$ परभक्षण |
$(d)$ अर्किड -वृक्ष | $(iv)$ प्रतिस्पर्धा |
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-
किसी जीवधारी की जैविकी या कार्यिकी में अड़चन पैदा कर उसके प्रजनन पर रोक लगा देना या दूसरे जीवधारी के प्रयोग द्वारा उसे पूर्णत: नष्ट कर देना, कहलाता है