किसी जीवधारी की जैविकी या कार्यिकी में अड़चन पैदा कर उसके प्रजनन पर रोक लगा देना या दूसरे जीवधारी के प्रयोग द्वारा उसे पूर्णत: नष्ट कर देना, कहलाता है

  • [AIPMT 1996]
  • A

    परभक्षण

  • B

    स्पर्धा

  • C

    जैविक नियन्त्रण

  • D

    कार्यिकीय नियंत्रण

Similar Questions

पादपों में शाकाहारिता ( हर्बिवोरी ) के विरूद्ध रक्षा करने की महत्त्वपूर्ण विधियाँ बताइए।

ऑर्किड पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। ऑर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे?

कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:

Column - $I$ Column - $II$
$(a)$ शाकाहारी पादप $(i)$ सहभोजिता
$(b)$ कवकमुल-पादप $(ii)$ सहोपकारिता
$(c)$ भेड़ पशु $(iii)$ परभक्षण
$(d)$ अर्किड -वृक्ष $(iv)$ प्रतिस्पर्धा

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-

  • [NEET 2020]

कीट नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण में आने वाली मुख्य कठिनाई यह है कि

  • [AIPMT 1995]

जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं