किसी जीवधारी की जैविकी या कार्यिकी में अड़चन पैदा कर उसके प्रजनन पर रोक लगा देना या दूसरे जीवधारी के प्रयोग द्वारा उसे पूर्णत: नष्ट कर देना, कहलाता है
परभक्षण
स्पर्धा
जैविक नियन्त्रण
कार्यिकीय नियंत्रण
पादपों में शाकाहारिता ( हर्बिवोरी ) के विरूद्ध रक्षा करने की महत्त्वपूर्ण विधियाँ बताइए।
कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:
Column - $I$ | Column - $II$ |
$(a)$ शाकाहारी पादप | $(i)$ सहभोजिता |
$(b)$ कवकमुल-पादप | $(ii)$ सहोपकारिता |
$(c)$ भेड़ पशु | $(iii)$ परभक्षण |
$(d)$ अर्किड -वृक्ष | $(iv)$ प्रतिस्पर्धा |
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-
कीट नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण में आने वाली मुख्य कठिनाई यह है कि
जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं