कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:
Column - $I$ | Column - $II$ |
$(a)$ शाकाहारी पादप | $(i)$ सहभोजिता |
$(b)$ कवकमुल-पादप | $(ii)$ सहोपकारिता |
$(c)$ भेड़ पशु | $(iii)$ परभक्षण |
$(d)$ अर्किड -वृक्ष | $(iv)$ प्रतिस्पर्धा |
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-
$(a)-(i), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(ii)$
$( a )-( iv ),( b )-( ii ),( c )-( i ),(d)-(iii)$
$(a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(i)$
$(a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)$
एक समप्टि की परस्पर क्रिया की व्याख्या करते समय,$(+)$ चिन्ह को लाभदायी परस्परीकरण के रूप में दिखाया गया, $(-)$ चिन्ह को अहितकर परस्परीकरण के रूप में और $(0)$ को निष्प्रभावी परस्परीकरण के रूप में दर्शाया गया। निम्नलिखित में से कौन से परस्परीकरण में, उस परस्परीकरण में शामिल एक जाति को $(+)$ और दूसरी जाति को $(-)$ दिया जा सकता है ?
एक स्थिर जनसंख्या में शिकार करना $(Predation) $ होता है
छोटी मछली शार्क के निचले तल के पास चिपक जाती है और पोषण प्राप्त करती हैं, तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है
निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
यदि बलशाली साथी को फायदा होता है और कमजोर साथी को नुकसान तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है